Friday, July 20, 2012

भाइयो क्या आप बता सकते हो की आम आदमी क्या होता है?

भाइयो क्या आप बता सकते हो की आम आदमी क्या होता है, ऐसा इंसान जो हमेशा डर और चिंता के साए मे रहे, घर पर रहे तो परिवार के खर्चे की चिंता, घर के बाहर लूट जाने की चिंता, लूट जाने पर पुलिस के पास जाने का डर, ना जाने पर दोबारा लूटने या पीटने का डर, चले जाने पर पुलिस के सवालो का डर, बता देने पर बार बार पुलिस के दफ़्तर जाने का डर, बस मे ट्रेन मे, या कही पर भी एक अजीब सा डर, वह है वह आम आदमी. आम आदमी के अधिकार इस लोकतांत्रिक देश मे आम आदमी के पास बहुत अधिकार है, वोट डालने का अधिकार पर किसको दे ये पता नही, देश मे कभी भी कही आने जाने का अधिकार पर कैसे ये पता नही, अपने या समाज के उपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाने का अधिकार पर कार्यवाही कों करेगा पता नही. ऐसा ही कुछ है हिन्दुस्तान का आम आदमी.

1 comment: